तोड़ के सारी जंजीरें
एक बार सोच कर देखो ,
मिल जायेगी मंजिल तुम्हे
कोशिश तो कर के देखो ।
दूर हो जाएँगी मुश्किल
सामना करके तो देखो
सुख में सभी हसते है
दुःख में भी मुस्कुराकर देखो ।
अपने लिए सभी जीते है
दूसरों का दर्द बांट कर देखो
फूलों के सभी आशिक़ है
काँटों से दिल लगा कर देखो ।
- आशीष कुमार रावत
0 Comments
कृपया प्रतिक्रिया दें (Feedback Please)