Change Your Thinking | Ashish Raj Kiran - Web Author & Shayar
बारिश, बादल, चांद, हवाएं और ये शमा प्यारा, मुझे बेकार लगता है तुम्हारे बिन जहां सारा : Ashish Raj Kiran

Change Your Thinking

तोड़ के सारी जंजीरें 
एक बार सोच कर देखो ,
मिल जायेगी मंजिल तुम्हे 
कोशिश तो कर के देखो । 

दूर हो जाएँगी मुश्किल 
सामना करके तो देखो 
सुख में सभी हसते है 
दुःख में भी मुस्कुराकर देखो । 

अपने लिए सभी जीते है 
दूसरों का दर्द बांट कर देखो 
फूलों के सभी आशिक़ है 
काँटों से दिल लगा कर देखो । 

आशीष कुमार रावत   

0 Comments

कृपया प्रतिक्रिया दें (Feedback Please)