कम्प्यूटर ऑपरेटर वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से काली पट्टी बांध किया विरोध प्रदर्शन | Ashish Raj Kiran - Web Author & Shayar
बारिश, बादल, चांद, हवाएं और ये शमा प्यारा, मुझे बेकार लगता है तुम्हारे बिन जहां सारा : Ashish Raj Kiran

कम्प्यूटर ऑपरेटर वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से काली पट्टी बांध किया विरोध प्रदर्शन

कम्प्यूटर ऑपरेटरों को विनियमित करने की मांग को लेकर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन

लखनऊ : उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम में कम्प्यूटर आपरेटर के पद पर कार्यरत कर्मचारियों के हित के लिए उन्हें विनियमित करने के संबंध में गुरुवार को कम्प्यूटर ऑपरेटर वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से राजकीय निर्माण निगम के कार्यालय के गेट पर हाथ पर काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन कर रोष जताया गया। 


Black band tied protest by Computer Operator Welfare Association

कम्प्यूटर ऑपरेटर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष त्रिवेदी ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि राजकीय निर्माण निगम में कार्य कर रहे सभी कम्प्यूटर ऑपरेटर को जल्द से जल्द विनियमित किया जाए। जिससे कि ऑपरेटरों का भविष्य सुधर सके जब तक विनियमित न हो तब तक समान काम-समान वेतन दिया जाए। 

इस मौके पर कम्प्यूटर ऑपरेटर वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री विशाल कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष अतुल कुमार तिवारी, मंत्री विशाल गौरव, संगठन मंत्री राम कुमार, कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, प्रवक्ता संदीप कुमार, प्रचार मंत्री गौरव रस्तोगी, सहायक प्रचार मंत्री अनुराग दिक्षित, सदस्य अरविंद कुमार श्रीवास्तव, अरुणेश कुमार समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

0 Comments

कृपया प्रतिक्रिया दें (Feedback Please)