"शराब पीने से नही होगा कोरोना" पर WHO ने कही यह बात | Ashish Raj Kiran - Web Author & Shayar
बारिश, बादल, चांद, हवाएं और ये शमा प्यारा, मुझे बेकार लगता है तुम्हारे बिन जहां सारा : Ashish Raj Kiran

"शराब पीने से नही होगा कोरोना" पर WHO ने कही यह बात

"शराब पीने से नही होगा कोरोना" पर WHO ने कही यह बात

लोगों में कोरोना वायरस से जुड़ी कई सारी भ्रांतियां हैं, जिन्हें लोग सच भी मान रहे हैं। उनमें से एक भ्रम यह है कि शराब पीने से Corona वायरस मर सकता है। इस मिथक यानी भ्रम का विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने खुलासा किया है। WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) ने कहा है कि...

Image reference : smart recovery Australia
Corona वायरस के प्रकोप से हर इंसान डरा हुआ है। इसका एक कारण यह है कि कोरोना वायरस (Corona virus) से संबंधित जो भी जानकारी लोगों को इंटरनेट के माध्यम से जैसे फेसबुक टि्वटर और व्हाट्सएप क जरिए मिल रहे हैं उस पर लोग आसानी से विश्वास कर रहे हैं। उनमें से कुछ जानकारियां सही भी हैं और कुछ जानकारियां मिथक भी है। उनमें से एक मिथक या भी है कि शराब का सेवन करने से कोरोना वायरस नहीं होगा और होगा तो मर जाएगा या शरीर पर शराब का छिड़काव करने से कोरोना वायरस से बचा जा सकता है। गलत धारणाओं और गलत सूचनाओं को दृष्टिगत रखते हुए, डब्ल्यूएचओ ने कहा कि यह गलत है। आपके शरीर पर शराब या क्लोरीन का छिड़काव करने से आपके शरीर में पहले से ही प्रवेश कर चुके Corona वायरस नहीं मर सकता।" डब्लूएचओ ने यह भी खुलासा किया कि गर्म पानी से नहाने से भी इसकी रोकथाम नहीं हो सकती है।

कोरोना वायरस से बचाव हेतु कुछ प्रभावी सुझाव निम्न हैं:-

1. एल्कोहल-आधारित सैनिटाइज़र या साबुन और पानी का उपयोग से अपने हाथों को धोएं।
2. खांसते और छींकते समय अपने मुंह और नाक को रुमाल, फ्लेक्सिबल एल्बो या टिश्यू से ढकें।
3. बुखार और खांसी वाले किसी भी व्यक्ति के पास न जाएं और उससे कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाकर रखें।
4. अगर आपको बुखार, खांसी और सांस लेने में कठिनाई हो रही है, तो तुरन्त चिकित्सीय देखभाल लें और डॉक्टर से मिलें।

0 Comments

कृपया प्रतिक्रिया दें (Feedback Please)