DOWNLOAD BATTLEGROUND MOBILE INDIA
क्या आपने अभी तक PUBG के India version (BATTLEGROUND MOBILE INDIA) को डाउनलोड नहीं किया है ? या आपको अभी तक डाउनलोड करने का लिंक नहीं मिला है ? तो परेशान होने की बात नहीं है, अब आप भी बिना किसी समस्या के आसानी से BATTLEGROUND MOBILE INDIA को डाउनलोड कर सकते हैं। तो बिना देर किये जानते है किस तरह से आप BATTLEGROUND MOBILE INDIA डाउनलोड कर सकते हैं -
Easy way to download BATTLEGROUND MOBILE INDIA -
दोस्तों अगर आप Google Playstore पर BATTLEGROUND MOBILE INDIA टाइप करके सर्च करते है तो BATTLEGROUND MOBILE INDIA का App दिखाई देने लगता है परन्तु वह पर डाउनलोड करने का विकल्प दिखाई नहीं दे रहा होगा। अगर आपने पहले रजिस्टर किया होगा तो unregister दिखाई देगा। मतलब साफ़ है की अभी BATTLEGROUND MOBILE INDIA सभी यूजर के लिए उपलब्ध नहीं है, अभी BATTLEGROUND MOBILE INDIA सिर्फ टेस्टिंग के लिए जोकि KRAFTON के टेस्टिंग प्रोग्राम के तहत है। हम जो तरीका बताने जा रहे है वह बिलकुल सुरक्षित है और किसी प्रकार का कोई वायरस या स्पैम का डर भी नहीं है। हम आपको Google Playstore से ही BATTLEGROUND MOBILE INDIA डाउनलोड कराएँगे। नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करने के बाद Become a tester पर क्लिक करके आगे बढे, उसके बाद आप डायरेक्ट Google PlayStore पर जायेंगे और वह से आसानी से Install बटन दिखाई देने लगेगा. अगर आपने पहले से BATTLEGROUND MOBILE INDIA के लिए रजिस्टर कर रखा है तो कभी कभी Install बटन दिखाई नहीं देती है। मगर आपको घबराने की जरुरत नहीं है, आप unregistered करके playstore को बंद कर दें और पुनः नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करेंगे तो Install बटन दिखाई देने लगेगा।
हाँ और एक रिक्वेस्ट है कि डाउनलोड करने के उपरांत आप अपना कीमती कमेंट जरुर करें और अपने दोस्तों को भी यह पोस्ट शेयर करके BATTLEGROUND MOBILE INDIA डाउनलोड करवा सकते हैं। हम समय समय पर आपके लिए ऐसी ही रोचक जानकारियां लेकर आते रहेंगे, इसके लिए आप मुझे facebook और Instagram पर follow कर सकते हैं।
Instagram ID - ashishrawat.in
Facebook ID - https://www.facebook.com/ashishsaheb/
Thank you
0 Comments
कृपया प्रतिक्रिया दें (Feedback Please)