Mutual Fund क्या है - Know Everything About Mutual Fund | Ashish Raj Kiran - Web Author & Shayar
बारिश, बादल, चांद, हवाएं और ये शमा प्यारा, मुझे बेकार लगता है तुम्हारे बिन जहां सारा : Ashish Raj Kiran

Mutual Fund क्या है - Know Everything About Mutual Fund

Mutual Fund

मेरे प्यारे साथियों ! आजकल आप हर जगह, जैसे - समाचार पत्र, टेलीविज़न, सोशल मीडिया, वेबसाइट इत्यादि पर Mutual Fund के विज्ञापन तो देखते ही होंगे ? हर तरफ Mutual Fund Mutual Fund  Mutual Fund. Mutual Fund Sahi Hai देख रहे हैं. ये सब देखकर आपके मन में जरुर ख्याल आता होगा की आखिर क्या है ये Mutual Fund? 
उपरोक्त के दृष्टिगत इस पोस्ट के माध्यम से मैं, आपके मन में उत्पन्न हो रहे Mutual Fund से सम्बंधित लगभग सभी प्रश्नों उत्तर देने का अर्थात Mutual Fund से सम्बंधित शंकाओ को दूर करने का प्रयास कर रहा हूँ. तो आईये Mutual Fund को समझने का प्रयास करते हैं 

What is Mutual Fund? (म्यूच्यूअल फण्ड क्या है ?)

Mutual Fund एक फंड (संग्रह) होता है, जिसमे बहुत सारे निवेशकों (Investors) का पैसा एक साथ पारस्परिक रूप से रखा जाता है. धन के इस समूह को सबसे अधिक संभव मुनाफा अर्जित करने के लिए प्रबंधित अर्थात Manage किया जाता है. आसान शब्दों में कहें तो Mutual Funds बहुत सारे लोगों के पैसे से बना हुआ फण्ड होता है.


Mutual Fund में निवेश करने के लिए और एक्सपर्ट से बात करने के लिए WhatsApp बटन पर क्लिक करे


Mutual Fund कैसे कार्य करता हैं ?

चुकीं लोगो से जमा की गयी रकम को अलग अलग कंपनी के स्टॉक में लगाया जाता है इसलिए अगर एक कंपनी के शेयर गिर जाते है तो ये लोग दूसरी कंपनी से हुए प्रॉफिट से उस पैसे को रिकवर कर लेते है. जब पैसा रिटर्न होता है तो ये कंपनियां अपना 2% से 3% चार्ज काटकर आपको पैसा दे देती हैं.

Mutual Fund का पैसा कहा निवेश किया जाता है ?

Mutual Fund सिर्फ शेयर बाजार में ही निवेश का मौका नहीं देता है बल्कि कई अन्य तरह के भी निवेश के मौके देता है। म्‍युचुअल फंड (Mutual Fund) की एक कैटागरी होती है डेट म्‍युचुअल फंड (Debt Mutual Fund) की। इस कैटेगरी में निवेश किया गया पैसा सरकारी और निजी कंपनियों के बांड में निवेश किया जाता है। इस कारण यहां पर करीब करीब बैंक की तरह ही निवेश की सुरक्षा मिलती है। इसके अलावा म्‍युचुअल फंड (Mutual Fund) इनकम टैक्‍स बचाने का भी मौका देते हैं। हालांकि लोगों को लगता है कि म्‍युचुअल फंड (Mutual Fund) केवल शेयर बाजार में ही पैसा लगाते हैं जो समय के साथ ऊपर या नीचे जाता रहता है। लेकिन यहां पर अगर कोई हर माह निवेश का विकल्प यानी सिप (SIP) माध्यम से निवेश करता है तो उसे अच्छा रिटर्न मिलता है। इस प्रकार कहा जा सकता है कि म्‍युचुअल फंड (Mutual Fund) निवेश का स्‍मार्ट जरिया हैं, जिसका फायदा लोग अपनी रिस्क लेने की क्षमता के अनुसार उठा सकते हैं। यही नहीं म्‍युचुअल फंड (Mutual Fund) में 500 रुपये महीने जैसे अकाउंट से भी निवेश की शुरुआत की जा सकती है।

Mutual Fund में निवेश कितना रिस्की है ?

Mutual Fund में निवेश शेयर बाजार की तरह रिस्‍की नहीं है। अगर आप अपना पूरा पैसा कि‍सी एक कंपनी में निवेश कर दें और कि‍सी वजह से वह डूब जाए तो आपका सारा पैसा भी डूब जाएगा। लेकिन अगर आपने म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) के माध्‍यम से पैसा लगाया है तो आपके साथ ऐसा नहीं होगा। म्‍युचुअल फंड (Mutual Fund) में आपके पैसे को अलग-अलग कंपनि‍यों में लगाया जाता है। म्‍युचुअल फंड (Mutual Fund) में पैसा अलग-अलग शेयर और बांड में इन्‍वेस्‍ट कि‍या जाता है। इसका फायदा यह है कि‍ अगर कि‍सी एक कंपनी में लगा पैसा दिक्‍कत में भी आ जाए तो बाकी जगह पर लगा हुआ पैसा उसे कवर कर ले, जिससे आपका नुकसान नहीं हो पाए।

Mutual Fund में निवेश पर सुरक्षा 

Mutual Fund के रेगुलेशन का काम SEBI (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) करती है। ऐसे में SEBI की ओर से बनाई गई गाइडलाइन का Mutual Fund कंपनियां को पालन करना होता है। इससे यह सुनिश्चित होता है कि निवेशकों को अनुचित और गलत तरीके से मि‍स गाइड नहीं कि‍या जाए। ऐसे में यह गाइडलाइन Investor और Mutual Fund कंपनियों दोनों के पक्ष में काम करती हैं। Mutual Fund के बारे में और जानकारी के लिए एसोसिएशन ऑफ म्‍युचुअल फंड इन इंडिया (amfi) की बेवसाइट https://www.amfiindia.com/ पर जाकर ली जा सकती है।

Mutual Fund में SIP क्या है ?

वर्तमान में Mutual Fund में निवेश के दो विकल्‍प हैं, एक विकल्प में पैसा एक साथ लगा सकते हैं, जबकि दूसरे में हर माह निवेश का विकल्‍प का मिलता है। इसे SIP (सिस्‍टेमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान) कहते हैं। अगर आप एक साथ बड़ी रकम नहीं निवेश कर सकते हैं तो आप SIP के माध्‍यम से निवेश शुरू कर सकते हैं। म्‍युचुअल फंड मे SIP के माध्यम से आप कम से कम 100 रुपये महीने से निवेश की शुरुआत कर सकते है या आप 100 से अधिक, अपने बजट या इनकम के अनुसार Monthly निवेश कर सकते है

इसे जरुर पढ़िए - Mutual Fund कितने प्रकार होते हैं ?

आयकर (income tax) बचाने के लिए भी कर सकते हैं निवेश 

Mutual Fund में निवेश करके income tax भी बचाया जा सकता है। जब कोई Tax saving Mutual Fund में निवेश करता है तो उसे इनकम टैक्स एक्ट (income tax act) की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक की छूट मिलती है। 

Tax saving Mutual Fund में 3 साल का Lock-in

टैक्स सेविंग म्यूचुअल फंड (ELSS) में 3 साल तक यह पैसा लॉकइन पीरि‍यड में होता है। इस लॉकइन पीरि‍यड के दौरान आप अपना पैसा निकाल नहीं सकते हैं। हालांकि देश में जितने भी इनकम टैक्‍स (income tax) बचाने वाले तरीके हैं, उनमें सबसे कम लाॅइकन पीरियड टैक्‍स सेविंग म्‍युचुअल फंड (elss) में ही है।


Mutual Fund में निवेश करने के लिए और एक्सपर्ट से बात करने के लिए WhatsApp बटन पर क्लिक करे


0 Comments

कृपया प्रतिक्रिया दें (Feedback Please)