आप भी बन सकते हैं करोडपति सिर्फ रु० 50 की रोजाना बचत करके | Ashish Raj Kiran - Web Author & Shayar
बारिश, बादल, चांद, हवाएं और ये शमा प्यारा, मुझे बेकार लगता है तुम्हारे बिन जहां सारा : Ashish Raj Kiran

आप भी बन सकते हैं करोडपति सिर्फ रु० 50 की रोजाना बचत करके

You can become a millionaire by saving Rs.50 a day?

SIP के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश करके करोड़पति बनने का आपका सपना पूरा हो सकता है। 


हर किसी का सपना होता है कि वह अमीर हो, उसका बैंक अकाउंट पैसों से भरा हो। सच कहु तो एक मध्यमवर्गीय व्यक्ति के लिए इतनी राशि जोड़ना, मतलब करोड़पति बनना आसान नहीं है। इसका कारण यह है कि सीमित आय और व्यय के कारण ज्यादा बचत नहीं हो पाती है। लेकिन एक आइडिया हैं, जिसके जरिए करोड़पति बनने का आपका सपना पूरा हो सकता है। जी हाँ आपने बिलकुल सही पढ़ा हैं। वर्तमान में Mutual Fund एक ऐसा जरिया है, जिससे आप रोजाना सिर्फ 50 रुपये की बचत करके, रिटायरमेंट के समय तक आप आसानी से करोड़पति बन सकते हैं। 

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे whatsapp बटन पर क्लिक करें अथवा इस फॉर्म को भरें


Mutual Fund में SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) के माध्यम से आप छोटे मासिक निवेश के साथ बड़ी रकम जमा कर सकते हैं। लंबी अवधि के लिए यह योजना काफी फायदेमंद है। करोड़पति बनने के लिए आपको अपने करियर की शुरुआत से ही निवेश करना शुरू कर देना चाहिए। अगर आप 25 साल की उम्र से ही निवेश करना शुरू कर देते हैं तो इससे काफी फायदा होगा।

अगर आप 25 साल की उम्र से रोजाना 50 रुपये की बचत करना शुरू करते हैं और SIP के जरिए Mutual Fund में निवेश करते हैं तो 60 साल की उम्र तक आप आसानी से करोड़पति बन जाएंगे। यानी 35 साल में आपको हर दिन सिर्फ 50 रुपये बचाने होंगे। अगर जिस फण्ड में आपका पैसा निवेश किया गया है और वह फण्ड अच्छा ग्रोथ कर रहा है तो आप 35 साल के पहले भी करोड़पति बन सकते हैं। ध्यान दीजिये म्यूच्यूअल फण्ड में पैसे निवेश करने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आप चाहे तब अपने पैसे निकाल सकते हैं, आपने जितना पैसा निवेश किया होगा, वह और आपके निवेश की गयी रकम में जितना प्रॉफिट होगा वह सब आपको मिल जायेगा.

अगर आप एक दिन में 50 रुपये बचाते हैं, तो यह एक महीने में 1,500 रुपये हो जाएगा। वहीं, म्यूचुअल फंड औसतन 12 से 15 फीसदी का रिटर्न देते हैं। इस हिसाब से अगर आप 35 साल की लंबी अवधि के लिए निवेश करते हैं तो कुल 6.3 लाख रुपये जमा किए जाएंगे। 12.5 फीसदी का रिटर्न मिलने पर इसकी कीमत 1.1 करोड़ रुपये होगी। १२.५ फीसदी का रिटर्न कम से कम है कुछ फण्ड बहुत अच्छा खासा रिटर्न देते हैं. 

Mutual Fund में निवेश करने के लिए और एक्सपर्ट से बात करने के लिए WhatsApp बटन पर क्लिक करे

वही अगर अपने Equity Mutual Fund में निवेश किया है तो, शायद return इससे कुछ ज्यादा भी हो सकता है। इस स्थिति में ३५ साल के पहले भी करोड़पति बन सकते है। नीचे दिए गए SIP Calculator के माध्यम से आप मिलने वाले Return की गणना कर सकते हैं। 

SIP Calculator

Calculate your investment, through SIP Calculatore .

Calculate Here....


अगर आप 30 साल की उम्र में SIP के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश शुरू करते हैं तो आपके निवेश की अवधि 5 साल कम हो जाएगी और आप 30 साल तक ही निवेश कर पाएंगे। इसमें 30 साल की अवधि में 1,500 रुपये प्रति माह की दर से कुल 5.4 लाख रुपये का निवेश किया जाएगा. इसकी कुल कीमत 59.2 लाख रुपये होगी। कुल मिलाकर 5 साल की निवेश अवधि कम करने से आपको करीब 40 लाख रुपये का नुकसान होगा।

Mutual Fund में निवेश करने के लिए और एक्सपर्ट से बात करने के लिए WhatsApp बटन पर क्लिक करे


0 Comments

कृपया प्रतिक्रिया दें (Feedback Please)