हाय लुट गए हम बर्बाद हुए : हास्य कविता by Ashish Kr. Rawat | Ashish Raj Kiran - Web Author & Shayar
बारिश, बादल, चांद, हवाएं और ये शमा प्यारा, मुझे बेकार लगता है तुम्हारे बिन जहां सारा : Ashish Raj Kiran

हाय लुट गए हम बर्बाद हुए : हास्य कविता by Ashish Kr. Rawat

एक हास्य कविता - हाय लुट गए हम बर्बाद हुए

(Hay Lut Gaye Hum Barbaad Huye)


हाय लुट गए हम बर्बाद हुए 
वो मुझको बहुत सताती है 

वो ले स्कूटी रोज सुबह
मुझसे मिलने आती है, 
आकर मेरे दरवाजे पर
वो हॉर्न खूब बजाती है
मैं देख उसे घबराता हूँ
घर के अन्दर छिप जाता हूँ
वो हाथ पकड़ कर मेरा
स्कूटी में बैठाती है,

ले जाके मुझे पेट्रोल पंप
वो जेब में आग लगाती है 
हाय लुट गए हम बर्बाद हुए 
वो मुझको बहुत सताती है 

ले जाके मुझे फिर होटल में 
मुझको वो डिनर कराती है 
चिकन सूप, बिरयानी संग
वो इडली डोसा खाती है
अपनी मीठी-मीठी बातों से 
वो मुझको मुर्ख बनाती है 
और लम्बी-लम्बी पाइपों से
वो कोक मिरिन्डा पीती है
पकड़ा के मुझे वो होटल बिल
जो का झटका लगाती है
हाय लुट गए हम बर्बाद हुए 
वो मुझको बहुत सताती है 

पहन के मिनी स्कर्ट 
जियरा मेरा जलाती है 
लगा वो काला चश्मा 
मुझसे नैन लड़ाती है 
वो देख मुझे दरवाजे से 
धीरे से शर्माती है,

Kiss देने की खातिर 
वो घर में मुझे बुलाती है
दरवाजा अन्दर से बंद करके 
वो झांडू-पोंछा लगवाती है
हाय लुट गए हम बर्बाद हुए 
वो मुझको बहुत सताती है 

- Ashish Kumar Rawat

0 Comments

कृपया प्रतिक्रिया दें (Feedback Please)